कुरान की ऊटपटाँग गलतियाँ और विरोधाभास :- (१) क्या कुरान में मिलावट हो सकती है ? नहीं ( 6:34, 6:115, 10:64, 18:27 ) हाँ ( 2:110, 16:101 ) (२) मुहम्मद से कितने फरिश्तों ने बातें कीं ? सिर्फ एक ( 19:16-19 ) एक से ज्यादा ( 3:42, 3:45 ) (३) अल्लाह का एक दिन ईंसानों के हिसाब से कितना लम्बा है ? 1000 साल ( 22:37, 32:5 ) 50000 साल ( 70:4 ) (४) काफिरों की दोस्ती शैतानों से कौन करवाता है ? अल्लाह ( 7:27 ) काफिर खुद ( 7:30 ) (५) क्या फराओन को मार दिया गया या बचाया गया ? मार दिया गया ( 17:102-103, 28:40, 43:45 ) बचा लिया गया ( 10:90-92 ) (६) क्या सभी यहूदी और ईसाई जहन्नुम या दोखज में भेजे जायेंगे ? हाँ बिलकुल भेजे जायेंगे ( 3:85, 5:72 ) नहीं भेजे जायेंगे ( 2:62, 5:69 ) (७) क्या मुहम्मद ज़कात माँगता है ? हाँ ( 2:195, 8:41, 9:103, 9:111, 47:38, 57:10 ) नहीं ( 12:104, 36:21, 42:23, 52:40, 68:46 ) (८) यहूदियों और ईसाईयों के साथ कैसा सलूक करना चाहिए ? उनसे मुहब्बत से पेश आओ ( 2:109 ) उनके खिलाफ लड़ो ( 9:29 ) (९) पहले क्या आया जन्नत या ज़मीन ( धरती ) ? पहले जन्नत आई ( 79:27-30 ) पहले ज़मीन आई ( 2:2...